How To Use Rose Water For Dark Spots : चेहरे पर नजर आने वाले काले धब्बे, खूबसूरती में अड़चन पैदा कर देते हैं। हर व्यक्ति की चाहत होती है कि उसकी स्किन खूबसूरत और ग्लोइंग नजर आए।लेकिन प्रदूषण, गलत खानपान, खराब जीवनशैली और गलत प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल के कारण लोगों को कई तरह की त्वचा संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है।काले धब्बों की समस्या को दूर करने के लिए गुलाब जल फायदेमंद माना जाता है। गुलाब जल के फायदे चेहरे के लिए | कई लोग अपने चेहरे पर होने वाले दाग-धब्बों से परेशान रहते हैं। इससे छुटकारा पाने के लिए लोग तरह तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं।गुलाब जल की मदद से रोमछिद्रों में जमी गंदगी को साफ करने में मदद मिलती है। जी हां, गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटीऑक्सीडेंट्स मौजूद होते हैं, जो चेहरे से मुंहासों, दाग-धब्बों और पिगमेंटेशन को हटाने में मदद करते हैं। इस लेख में काले धब्बों के लिए गुलाब जल को इस्तेमाल करने का तरीका जानेंगे। तो आइए, जानते हैं गुलाब जल से दाग धब्बे कैसे हटाएं (Rose Water For Dark Spots )
काले धब्बे क्या होते हैं ?
त्वचा पर होने वाले काले धब्बे, हाइपरपिग्मेंटेशन कहलाते हैं. हमारी त्वचा रंगद्रव्य को बनाने वाली कोशिकाओं से अपना रंग लेती हैं। इन्हें मेलानोसाइटिस कहा जाता है। मेलानोसाइटिस की मदद से मेलानिन बनता है। तब त्वचा के कुछ भागों में मेलानिन का उत्पादन शुरू हो जाता है। इस कारण त्वचा के कुछ हिस्से काले नजर आते हैं। इन हिस्सों को हम काले धब्बे कहते हैं। काले धब्बे, चेहरे, हाथों, कंधों, और शरीर के दूसरे हिस्सों पर हो सकते हैं,काले धब्बों के कारण:
हॉर्मोनल बदलाव,मुंहासे और एक्ज़िमा जैसी त्वचा की समस्याएं,त्वचा की चोट या जलन,उम्र बढ़ना,
काले धब्बों का इलाज
गुलाब जल की मदद से काले धब्बों का इलाज किया जाता है। चेहरे के लिए गुलाब जल के फायदे दाग-धब्बों को दूर करने के लिए फेसपैक के तौर पर गुलाब जल चेहरे पर लगा सकते हैं। गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स से पिगमेंटेशन यानी दाग-धब्बों को दूर करने में मदद मिलती है। गुलाब जल को चंदन पाउडर के साथ मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगा लें। 20 मिनट बाद चेहरे को धोकर क्रीम लगा लें।
गुलाब जल और ग्लिसरीन
चेहरे के दाग-धब्बों को हटाने के लिए गुलाब जल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल कर सकते हैं।इसके लिए 2 चम्मच गुलाब जल लें। 3-4 बूंदें ग्लिसरीन की डालकर अच्छी तरह मिक्स करे | अब इसे अपने चेहरे पर अच्छे से लगाएं और। 25 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। हफ्ते में 2 से 3 बार गुलाब जल और ग्लिसरीन का मिश्रण लगाने से चेहरे पर मौजूद कील-मुंहासों और दाग-धब्बों से छुटकारा मिल सकता है। साथ ही, त्वचा की रंगत में भी बहुत सुधार होगा।
गुलाब जल और चंदन
अगर आप चेहरे के दाग-धब्बों से परेशान हैं, तो आप गुलाब जल में चंदन पाउडर मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक कटोरी में 2 चम्मच चंदन पाउडर लें। इसमें 2 चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करे । और अपने चेहरे पर लगाएं और सूखने के लिए छोड़ दें। करीब 15-20 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। इससे कील-मुहांसों, दाग-धब्बों और खुजली की समस्या से राहत मिलेगी। साथ ही, त्वचा नैचुरली ग्लोइंग भी बनेगी।
टोनर की तरह इस्तेमाल करें गुलाब जल
काले धब्बों की समस्या दूर करने के लिए गुलाब जल का इस्तेमाल टोनर की तरह भी किया जाता है। गुलाब जल को स्प्रे बॉटल में भर लें। साफ चेहरे पर दिन में 2 से 3 बार स्प्रे कर सकते हैं। गुलाब जल को पानी के साथ मिलाकर स्प्रे बॉटल में भरेंगे, तो त्वचा में खुजली या रैशेज की समस्या नहीं होगी।
गुलाब जल और एलोवेरा
चेहरे से दाग को साफ करने के लिए गुलाब जल में एलोवेरा मिलाकर लगा सकते हैं। इसके लिए एक चम्मच एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच गुलाब जल डालकर अच्छी तरह मिक्स करे। और अपने चेहरे पर लगाएं और 25 मिनट बाद चेहरे को पानी से धो लें। बेहतर रिजल्ट के लिए हफ्ते में 3 से 4 बार इसका इस्तेमाल करें। इसे चेहरे की चमक भी बढ़ेगी।
गुलाब जल और दही
काले धब्बों की समस्या दूर करने के लिए चेहरे पर गुलाब जल और दही का पैक लगा सकते । 2 चम्मच दही में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इस मिश्रण को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाये और 20 मिनट बाद साफ पानी से चेहरे को धो लें। इस पैक को हफ्ते में 3 से 4 बार लगा सकते हैं।
मॉइश्चराइजर की तरह लगाएं गुलाब जल
गुलाब जल से दाग धब्बे कैसे हटाए काले धब्बों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए गुलाब जल को क्रीम या लोशन की तरह त्वचा पर लगाया जा सकता हैं। दो चम्मच गुलाब जल को ग्लिसरीन, नारियल तेल के साथ मिलाएं। इस मिश्रण को त्वचा पर अच्छे से लगाएं। गुलाब जल में मॉइश्चराइजिंग गुण पाए जाते हैं। इससे त्वचा को नमी भी मिलेगी और काले दाग-धब्बे भी दूर होंगे।
गुलाब जल और नींबू का यूज़
काले धब्बे त्वचा में मौजूद स्पॉट्स को कम करने के लिए गुलाब जल और नींबू का मिश्रण भी बहुत उपयोगी होता है। गुलाब जल में शहद और नींबू मिला कर लगाए ।नींबू में विटामिन सी होता है। शहद में एंटीऑक्सीडेंट्स पाए जाते हैं जिससे काले धब्बों की समस्या से छुटकारा मिलता है।
[ Benefits Of Rose Water To Remove Dark Circle ] गुलाब जल के फायदे
1. गुलाब जल में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण त्वचा से डार्क स्पॉट्स को हटाने में बहुत मदद करता है।
2. गुलाब जल में किसी भी तरह का कोई केमिकल मौजूद नहीं रहता है।
3. ये आंखों को किसी भी तरह का नुकसान नहीं करता है।
4. त्वचा के पीएच लेवल को नियंत्रित करने में गुलाब जल मददगार साबित होता है।
इसे भी पढ़ें :Skin Problem :https://helthykaya.com/2024/12/18/skin-care-in-hindi/
5. गुलाब जल में मौजूद एंटी-बैक्टीरियल गुण त्वचा में होने वाले स्किन प्रॉब्लम्स से राहत दिलाता है।
6. गुलाब जल में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण डेड स्किन सेल्स को रिपेयर करने में मदद करता है।
गुलाब जल कैसे करें इस्तेमाल (How To Use Rose Water To Remove Dark Circle)
1. डार्क सर्कल हटाने के लिए सबसे पहले आप गुलाब जल में कच्चा दूध मिलाएं।
2.इसके बाद दोनों को अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
3.फिर कॉटन को इसमें डूबाकर आंखों के नीचे मौजूद डार्क सर्कल पर हल्के हाथों से डैब करें।
4.करीब 2 से 3 मिनट तक आप ऐसा करते रहें।
इसे भी पढ़ें :https://helthykaya.com/2024/12/12/skin-pigmentation-in-hindi/
5.साथ ही अगर पॉसिबल हो सके तो रात में इसका उपयोग करें।
6.कुछ दिनो बाद ही आपको डार्क सर्कल कम नजर आने लगेंगे।
Disclaimer: प्रिय पाठकों यह आर्टिकल केवल सामान्य जानकारी और सलाह देता है। यह किसी भी तरह से चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है। इसलिए अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श जरूर करें। Helthykaya.com इस जानकारी के लिए जिम्मेदारी का दावा नहीं करता है।
2 thoughts on “Rose Water For Dark Spots | चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए इन तरीकों से लगाएं गुलाब जल, मिलेगी नैचुरली ग्लोइंग स्किन”